Friday, October 10, 2008

Nokia 5800 Tube vs Apple iPhone 3G


iPhone-Codes.com claims to have come into possession of Nokia’s top-secret iPod killer’s vitals and official name. Yes, it’s allegedly going to be dubbed the Nokia 5800 Tube, and here’s how it could measure up against the iPhone…

Here’s how the Nokia 5800 Tube is shaping up:
• 3.2-inch touchscreen display
• 3.2 megapixel camera with autofocus
• Quad-band (850/900/1800/1900Mhz) GSM/EDGE radio
• 3G UMTS/HSDPA
• Bluetooth 2.0
• WiFi
• GPS
• 3.5mm headphone jack
• TV-out port
• 140MB on-board storage
• 111 x 52 x 14.5 mm
• 104g

Apple iPhone’s vital statistics:
• 3.5-inch touchscreen display
• 2.0 megapixel camera (no autofocus)
• Quad-band (850/900/1800/1900Mhz) GSM/EDGE radio
• no 3G UMTS/HSDPA
• Bluetooth 2.0
• WiFi
• no GPS
• proprietary headphone jack
• proprietary TV-out port
• 8GB or 16GB on-board storage
• 115 x 61 x 11.6 mm
• 135g

At a glance, Nokia clearly aces Apple with a smaller and lighter handset, equipped with a superior camera and Internet-anywhere capability, at least according to the specs released by iPhone-Codes. Fingers-crossed, there will be a micro SD card slot too.

Round one to Nokia then. But that’s not the end of the story. Nokia will have to rush 5800 Tube out before iPhone 3G hits the shops in June (Apple’s most likely launch date) to gain any kind of lead. Watch this space…

More Articles on This :

Nokia's Touch Screen 5800 Vs. iPhone 3G





Boasting many of the iPhone's features, the 5800 XpressMusic handset targets the young by offering a year's worth of free music downloads

The new Nokia 5800 XpressMusic handset certainly looks like an iPhone. Same rounded corners, similar screen, and of course software operated with the touch of a finger. But don't—repeat, don't—call it an iPhone killer. With 40% of the global handset market, Nokia (NOK) is not in the business of copying puny rivals such as Apple (AAPL). Rather, Anssi Vanjoki, Nokia's executive vice-president for markets, calls the 5800 a "youth-oriented multimedia product made very affordable to the target audience of heavy music consumers."

Maybe a better description of the 5800 would be iPhone triangulator. No, the handset launched on Oct. 2 in London is not aimed directly at the hard-core iPhone crowd. But the 5800 does indicate how Nokia hopes to ensure that Apple remains a niche player in the global handset market. Nokia will try to smother Apple and other rivals with a range of touch products, aiming to peel away different target groups.

And Nokia will launch the products simultaneously around the world, exploiting a distribution system that neither Apple nor any other competitor can match. The 5800 can handle 60 different languages covering 90% of humanity and will be in shops all over the globe, including the U.S., before the end of the year, Nokia says.

Musical Bonus
As Vanjoki points out, the 5800 is designed for young folks whose lives revolve around music. The $407 price tag, before taxes and subsidies, is more than a third below that of an unsubsidized iPhone. And the 5800 will be available from a range of telcos, in contrast to the iPhone, which is officially available only from select providers such as O2 (TEF) in Britain or T-Mobile (DT) in Germany.

Perhaps the most important feature of the 5800, though, isn't hardware but the built-in music collection. Beginning next year, the phone will feature Nokia's Comes With Music service—a year's worth of downloads from a catalog that includes all four major labels and 4 million songs (BusinessWeek.com, 9/2/08). It may be the music, more than the device, that's really aimed at Apple. Anyone who buys a 5800, with a massive selection of music embedded in the price, is unlikely to pay for the same music on iTunes.

So how does the 5800 compare with the iPhone? It's more sophisticated in some ways, less so in others. The more compact 5800 has a one-finger touch screen, in contrast to the iPhone, whose surface can handle input from two fingers simultaneously. The iPhone's two-finger interface lets users do cool things, such as easily shrink or expand images on the screen. On the other hand, the 5800, unlike the iPhone, has a screen that vibrates ever so gently when you touch it, providing subtle confirmation that the device is responding to your command.
Sophisticated Insides

The 5800's inner workings also are more advanced. (Saying such things always generates hate mail from iPhone fans.) It's a fact that Nokia has much more experience than Apple—or anybody else, for that matter—in packing an astonishing number of radios and other electronics into a small package and making everything work reliably.

The 5800 has a better camera, including a Carl Zeiss lens. Its Internet browser can handle Flash files, which the iPhone can't. And it has built-in GPS navigation (as do the newest iPhones). Since Nokia hasn't yet released test versions of the 5800, it's impossible to say which is better. But given how much effort Nokia has put into navigation (it's already the world's largest maker of GPS devices), it will be a surprise if the new phone doesn't turn out to be more precise and better at snagging a satellite signal than the iPhone. Nokia will include an introductory subscription to voice navigation in the price. "It's increasingly about the combination of services that come with the product," Vanjoki says.

The 5800 should be seen as Nokia's first attack on the touch screen phone market. A real challenger to iPhone will come some time in the next few months, when the Finns unveil an Nseries device with a touch screen. The top-of-the-line Nseries handsets are the ones that most appeal to the same tech connoisseurs who have made the iPhone such a phenomenon. Vanjoki might let you get away with calling that product an iPhone killer.

More Articles on Nokia 5800 :
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/whats-new-in-nokia-5800.html
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokia-5800-tube-vs-apple-iphone-3g.html

Whats New in Nokia 5800 :: नोकिया 5800 में क्या है, जो आईफोन में नहीं



क्या नोकिया 5800 को पेश किए जाने से एपल आईफोन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने जनवरी 2007 में आईफोन का ऐलान किया था और उस वक्त से अब तक विभिन्न मोबाइल कंपनियां अपने-अपने टचस्क्रीन फोन को लॉन्च कर चुकी हैं।

हालांकि, इनमें से कोई भी एपल के मुकाबले खडी़ हो पाने में कामयाब नहीं हो पाईं। क्या नोकिया 5800 अपने आलोचकों को गलत साबित कर पाएगी? क्या नोकिया 5800 आईफोन के सामने वैसी चुनौती खड़ी करने में सफल होगी, जो बाकी कंपनियां करने में नाकाम रहीं? इन सवालों का जवाब आने वाला वक्त ही दे सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि नोकिया 5800 में क्या है, जो उसकी प्रतिद्वंद्वी एपल 3जी में नहीं है।

कैमरा और विडियो रेकॉर्डिंग
नोकिया 5800 का पहला टचस्क्रीन फोन 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्लैश सपोर्ट से लैस है। अगर हम एपल के 3जी फोन की बात करें इसमें 2 मेगापिक्सल का ही कैमरा है और साथ ही रेकॉर्डिंग की भी सुविधा नहीं है। नोकिया 5800 में आप 3.6 घंटे तक की रेकॉर्डिंग कर सकते हैं।

आईफोन में विडियो रेकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है यानी इसके जरिये विडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी नहीं हो सकती। साथ ही इसमें ऑप्टिकल जूम फीचर्स भी नहीं हैं।

फ्री म्यूजिक सर्विस
नोकिया 5800 मॉडल के जरिये दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने डिजिटल म्यूजिक के क्षेत्र में एपल के दबदबे को चुनौती देने की कोशिश की है। अगले साल के शुरू में कंपनी इस मॉडल के उपभोक्ताओं को एक साल तक अपनी म्यूजिक सर्विस मुहैया कराएगी।

खुद को म्यूजिक फोन के रूप में स्थापित करने के मद्देनजर नोकिया 5800 का म्यूजिक कलेक्शन काफी बेहतरीन है। हालांकि 3जी आईफोन में भी एपल आईट्यून्स के जरिये म्यूजिक डाउनलोड करने की सुविधा है। हालांकि यह सुविधा फ्री में उपलब्ध नहीं है।

बैटरी बदलने की सुविधा
3जी आईफोन के साथ सबसे बड़ी निराशाजनक बात यह है कि इसकी बैटरी को रिप्लेस करना मुमकिन नहीं है। एपल की दलील है कि इस ऑप्शन को अगर शामिल किया जाता है तो इस डिवाइस का वजन बढ़ जाता।

हालांकि मार्केट में मौजूद तमाम स्मार्टफोन ने इस ऑप्शन को जगह दी है और नोकिया 5800 भी इसका अपवाद नहीं है। नोकिया 5800 की बैटरी 9 घंटे तक लगातार चल सकती है।

ब्लूटूथ स्टीरियो
नोकिया 5800 का एक्सप्रेस म्यूजिक स्टीरियो ब्लूटूथ या इन-कार ब्लूटूथ हैंड्सफ्री के साथ तालमेल बिठा सकता है, जिसकी सुविधा एपल के आईफोन में नहीं है। इसके अलावा आईफोन में फाइल शेयरिंग फीचर भी नहीं हैं।

मेसेजिंग
आईफोन में यूजर्स टेक्स्ट मेसेज या एमएमएस मेसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं, जबकि नोकिया 5800 में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। आईफोन के यूजर्स टेक्समेसेज सिर्फ ईमेल के जरिये भेज सकते हैं। इसके अलावा आईफोन में कई लोगों को एक साथ एसएमएस नहीं भेजा सकता है, क्योंकि इसमें ऐसा कोई विकल्प नहीं है।

आईफोन में आवाज को पहचानने की क्षमता भी नहीं है, जिसके जरिये यूजर्स बोलकर (वॉइस कमांड) किसी का नंबर डायल करते हैं। यहां भी नोकिया 5800 आगे है। फोन में वॉइस कमांड की भी सुविधा है।

ये किफायत का मामला है!
कीमतों के मामले में नोकिया 5800 3जी आईफोन के मुकाबले काफी लुभावना नजर आता है। यह मॉडल बिना सब्सिडी के 390 डॉलर (तकरीबन 18,000 रुपये) में उपलब्ध होगा, जबकि 8जीबी के 3जी आईफोन की कीमत ब्रिटेन में 619 डॉलर (तकरीबन 29,000 रुपये) है।

उम्मीद की जा रही कि नोकिया का यह फोन दिसंबर के अंत तक भारत में उपलब्ध होगा। अब तक नोकिया ने अपना कोई भी फोन किसी खास ऑपरेटर के साथ जुड़कर नहीं बेचा है। एपल का आईफोन एयरटेल और वोडाफोन के नेटवर्क में उपलब्ध है। इसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि नोकिया 5800 एपल के आईफोन को कड़ी टक्कर देगी, जो भारत में 31,000 (8जीबी) और 36,000 (16जीबी) में उपलब्ध है।

More Articles on Nokia 5800 :
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokia-5800-tube-vs-apple-iphone-3g.html
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokias-touch-screen-5800-vs-iphone-3g.html

कैसे करें असली-नकली नोट की पहचान



पिछले कुछ समय से बहुत से बड़े बैंकों के एटीएम से जाली नोट निकलने की घटनाएं सामने आई हैं। जाली नोटों के प्रसार को रोकने के लिए आरबीआई ने सभी नोटों पर कुछ चिन्ह और संकेत दिए हैं।

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनसे आप असली करंसी नोट की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताया जा रहा है कि जाली नोट हाथ में आने पर आपको क्या करना चाहिए। नोट के असली होने के ज्यादातर संकेत और चिन्ह नोट के सामने की ओर (नोट की वह साइड जिसके केंद्र में मूल्य छपा होता है) देखे जा सकते हैं। आप निम्न संकेतों को बाएं से दाहिने ओर देख सकते हैं।

Watermark :: वॉटरमार्क
वॉटरमार्क नोट के बाईं ओर जो खाली जगह होती है,वहां देखा जा सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि दुकानदार इसी नोट हाथ में लेकर इसे देखते हैं।

यस बैंक के प्रेजिडेंट और सीओओ आलोक रस्तोगी बताते हैं,'अगर आप नोट को रोशनी में देखेंगे तो इस जगह पर महात्मा गांधी का चित्र दिखाई देगा। इसके साथ ही कुछ रेखाएं और एक इलेक्ट्रोस्टाइल मार्क भी होगा जिससे नोट का मूल्य (50, 100, 500....) अंकों में लिखा होगा।'

Floral Design :: फ्लोरल डिजाईन
महात्मा गांधी के चित्र के बाईं ओर नीचे की तरफ एक फूलों का डिजाइन बनता है। यह सामने की ओर से खाली और दूसरी ओर भरा हुआ प्रतीत होता है।

इसमें नोट का मूल्य आधा सामने की ओर और बाकी का दूसरी ओर छपा होता है, लेकिन रोशनी में देखने पर आप पूरा मूल्य इस डिजाइन में देख सकते हैं।

Ultra Fine Letters :: बारीक अक्षर
महात्मा गांधी के चित्र और दायीं ओर बने वर्टिकल बैंड के बीच की जगह को ध्यान से देखें। अगर आपका नोट असली है तो इस जगह पर आरबीआई और नोट का मूल्य दिखाई देगा।

अगर आप नोट को चौड़ाई में रखकर देखेंगे तो आप इस जगह पर नोट के मूल्य की अदृश्य छवि को भी खोज सकते हैं। याद रखें कि यह तभी दिखाई देगी जब आप नोट को आंख के बराबर रखकर देखेंगे।

Identifying Mark :: पहचान का चिन्ह
फूलों के डिजाइन के नीचे आपको एक गहरे रंग की उभरी हुई छपाई मिलेगी। नोट के मूल्य के अनुसार इस छपाई का आकार अलग होता है। रस्तोगी बताते हैं, 'यह छपाई प्रत्येक मूल्य के लिए अलग होती है (20रुपए-आयताकार, 50 रुपए-वर्गाकार, 100 रुपए-तिकोना, 500 रुपए-गोल और 1,000 रुपए-डायमंड का आकार)।

इससे नेत्रहीन व्यक्ति को भी नोट पहचानने में मदद मिलती है। नोट पर कुछ अन्य फीचर्स भी उभरी हुई छपाई में होते हैं। इनमें महात्मा गांधी का चित्र, आरबीआई की मुहर, गारंटी और वायदे की शर्म और अशोक स्तंभ और आरबीआई के गवर्नर का हस्ताक्षर शामिल हैं।'

Security Thread :: सुरक्षा धागा (सिक्योरिटी थ्रेड)
यह नोट पर सबसे आसानी से दिखने वाला चिन्हों में से एक है। इसकी चौड़ाई 1.4 एमएम की होती है। नोट के सामने की ओर यह टुकड़ों में और पीछे की ओर पूरी रेखा के रूप में दिखाई देता है। इस पर आरबीआई और भारत शब्द लिखे होते हैं।

अगर आप इसे अल्ट्रावायलेट रोशनी में देखेंगे तो यह पीले रंगों में दिखाई देंगे। रस्तोगी का कहना है, '100, 500 और 1,000 रुपए मूल्य के नोटों पर अलग कोणों से दिखने पर यह सिक्योरिटी थ्रेड हरा और नीला दिखाई देता है।'

Other Features :: अन्य फीचर्स
अगर आप 500 या 1,000 रुपए के नोट को अंकों का रंग सीधा रखने पर हरा और कोण से देखने पर नीला दिखाई देगा। इसके अलावा नोट पर ऑप्टिकल फाइबर भी होते हैं जो अल्ट्रावायलेट रोशनी में दिखते हैं।

नोट की छपाई का वर्ष भी नोट के मध्य में और नोट की पिछली ओर नीचे दिखाई देता है। बैंक नोट फाइबर का बना होता है जिसे छूने पर अलग एहसास होता है।

What to do when you get a Fake Note :: जाली नोट मिलने पर क्या करें?
अगर आपको बैंक के एटीएम से जाली नोट मिलता है तो आप इसे बैंक की उस शाखा में ले जा सकते हैं, जहां से आपको यह मिला है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (प्रेस ब्रांच, आईटीओ) के सीनियर मैनेजर आर. एल. भारद्वाज का कहना है, 'अगर आप ट्रांजैक्शन का समय और निकाली गई राशि की जानकारी देते हैं तो बैंक ट्रांजैक्शन का पता लगा सकता है। हालांकि नोट के मूल्य के आधार पर ही बैंक ग्राहक के दावे की सत्यता जांच कर सकेगा।' अगर ग्राहक का दावा सही पाया जाता है बैंक नकली नोट के बदले में नया नोट दे सकता है।
Astro Uncle

Identify Duplicate Mobile Phone :: पहचानें नकली मोबाइल

Identify Duplicate Mobile Phone







एक्सपर्ट्स की राय में मोबाइल या उससे जुड़े सामान खरीदते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए, जानें ये सावधानियां कौन सी हैं...



Check the IMEI No. (International Mobile Equipment Identity) :: देखें आईएमईआई नंबर

असली हैंड सेट में बैटरी के नीचे एक आईएमईआई नंबर होता है, जो नकली मोबाइल में नहीं मिलेगा।



Check the Quality Control Hollogram :: देखें हॉलोग्राम


ब्रैंडेड सेट पर आईएसए का हॉलोग्राम लगा होता है, जो क्वॉलिटी या विश्वसनीयता की गारंटी है।



Always Check the Warrenty Card :: बिल, वॉरंटी कार्ड लें
बिल (टिन नंबर के साथ) और वॉरंटी कार्ड लिए बगैर मोबाइल खरीदना महंगा पड़ सकता है।



Check the Price of the Set from 2 or 3 shops before buying :: देखें सेट की कीमत
कंपनी की वेबसाइट, विज्ञापनों या अन्य दुकानों से सेट का मूल्य क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।





Always buy from Reputed & Good Shop :: अच्छी दुकान से खरीदें
कोई भी ब्रैंडेड मोबाइल सेट कंपनी शो रूम, डीलर या मशहूर दुकानों से खरीदें।



Always buy with a Original Bill :: बिल लें साथ में
दुकानदार बिना बिल के कोई सेट कम दाम पर देने की बात करते हैं तो सावधान हो जाइए वह नकली हो सकता है।



Check Spelling of Brand Name (ie. Nokia, Nokai etc.) :: स्पेलिंग करें चेक


सेट या मॉडल के नाम की स्पेलिंग में अंतर भी आपको सावधान करने के लिए काफी है।



See Manufecturer Number on Bettary & Charger :: बैटरी, चार्जर पर देखें नंबर
ब्रैंडेड सेट की बैटरी और चार्जर पर उनके नंबर होते हैं, लेकिन नकली सामानों के साथ ऐसा नहीं है।



Duplicate Mobile Phone have Dangeros Radiation :: नकली सेट में रेडिएशन
नकली सेट में सुरक्षा जोखिम के साथ रेडिएशन भी ज्यादा होता है।



Do not buy Online :: ऑनलाइन नहीं खरीदें
मोबाइल ऑनलाइन नहीं खरीदें, न किसी स्कीम के साथ। वरना नकली सेट मिल सकता है।

Astro Uncle






Source: http://hindi.economictimes.indiatimes.com/quickiearticleshow/msid-3573588.cms