Friday, October 10, 2008

Identify Duplicate Mobile Phone :: पहचानें नकली मोबाइल

Identify Duplicate Mobile Phone







एक्सपर्ट्स की राय में मोबाइल या उससे जुड़े सामान खरीदते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए, जानें ये सावधानियां कौन सी हैं...



Check the IMEI No. (International Mobile Equipment Identity) :: देखें आईएमईआई नंबर

असली हैंड सेट में बैटरी के नीचे एक आईएमईआई नंबर होता है, जो नकली मोबाइल में नहीं मिलेगा।



Check the Quality Control Hollogram :: देखें हॉलोग्राम


ब्रैंडेड सेट पर आईएसए का हॉलोग्राम लगा होता है, जो क्वॉलिटी या विश्वसनीयता की गारंटी है।



Always Check the Warrenty Card :: बिल, वॉरंटी कार्ड लें
बिल (टिन नंबर के साथ) और वॉरंटी कार्ड लिए बगैर मोबाइल खरीदना महंगा पड़ सकता है।



Check the Price of the Set from 2 or 3 shops before buying :: देखें सेट की कीमत
कंपनी की वेबसाइट, विज्ञापनों या अन्य दुकानों से सेट का मूल्य क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।





Always buy from Reputed & Good Shop :: अच्छी दुकान से खरीदें
कोई भी ब्रैंडेड मोबाइल सेट कंपनी शो रूम, डीलर या मशहूर दुकानों से खरीदें।



Always buy with a Original Bill :: बिल लें साथ में
दुकानदार बिना बिल के कोई सेट कम दाम पर देने की बात करते हैं तो सावधान हो जाइए वह नकली हो सकता है।



Check Spelling of Brand Name (ie. Nokia, Nokai etc.) :: स्पेलिंग करें चेक


सेट या मॉडल के नाम की स्पेलिंग में अंतर भी आपको सावधान करने के लिए काफी है।



See Manufecturer Number on Bettary & Charger :: बैटरी, चार्जर पर देखें नंबर
ब्रैंडेड सेट की बैटरी और चार्जर पर उनके नंबर होते हैं, लेकिन नकली सामानों के साथ ऐसा नहीं है।



Duplicate Mobile Phone have Dangeros Radiation :: नकली सेट में रेडिएशन
नकली सेट में सुरक्षा जोखिम के साथ रेडिएशन भी ज्यादा होता है।



Do not buy Online :: ऑनलाइन नहीं खरीदें
मोबाइल ऑनलाइन नहीं खरीदें, न किसी स्कीम के साथ। वरना नकली सेट मिल सकता है।

Astro Uncle






Source: http://hindi.economictimes.indiatimes.com/quickiearticleshow/msid-3573588.cms

No comments: