क्या नोकिया 5800 को पेश किए जाने से एपल आईफोन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने जनवरी 2007 में आईफोन का ऐलान किया था और उस वक्त से अब तक विभिन्न मोबाइल कंपनियां अपने-अपने टचस्क्रीन फोन को लॉन्च कर चुकी हैं।
हालांकि, इनमें से कोई भी एपल के मुकाबले खडी़ हो पाने में कामयाब नहीं हो पाईं। क्या नोकिया 5800 अपने आलोचकों को गलत साबित कर पाएगी? क्या नोकिया 5800 आईफोन के सामने वैसी चुनौती खड़ी करने में सफल होगी, जो बाकी कंपनियां करने में नाकाम रहीं? इन सवालों का जवाब आने वाला वक्त ही दे सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि नोकिया 5800 में क्या है, जो उसकी प्रतिद्वंद्वी एपल 3जी में नहीं है।
कैमरा और विडियो रेकॉर्डिंगनोकिया 5800 का पहला टचस्क्रीन फोन 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्लैश सपोर्ट से लैस है। अगर हम एपल के 3जी फोन की बात करें इसमें 2 मेगापिक्सल का ही कैमरा है और साथ ही रेकॉर्डिंग की भी सुविधा नहीं है। नोकिया 5800 में आप 3.6 घंटे तक की रेकॉर्डिंग कर सकते हैं।
आईफोन में विडियो रेकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है यानी इसके जरिये विडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी नहीं हो सकती। साथ ही इसमें ऑप्टिकल जूम फीचर्स भी नहीं हैं।
फ्री म्यूजिक सर्विसनोकिया 5800 मॉडल के जरिये दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने डिजिटल म्यूजिक के क्षेत्र में एपल के दबदबे को चुनौती देने की कोशिश की है। अगले साल के शुरू में कंपनी इस मॉडल के उपभोक्ताओं को एक साल तक अपनी म्यूजिक सर्विस मुहैया कराएगी।
खुद को म्यूजिक फोन के रूप में स्थापित करने के मद्देनजर नोकिया 5800 का म्यूजिक कलेक्शन काफी बेहतरीन है। हालांकि 3जी आईफोन में भी एपल आईट्यून्स के जरिये म्यूजिक डाउनलोड करने की सुविधा है। हालांकि यह सुविधा फ्री में उपलब्ध नहीं है।
बैटरी बदलने की सुविधा3जी आईफोन के साथ सबसे बड़ी निराशाजनक बात यह है कि इसकी बैटरी को रिप्लेस करना मुमकिन नहीं है। एपल की दलील है कि इस ऑप्शन को अगर शामिल किया जाता है तो इस डिवाइस का वजन बढ़ जाता।
हालांकि मार्केट में मौजूद तमाम स्मार्टफोन ने इस ऑप्शन को जगह दी है और नोकिया 5800 भी इसका अपवाद नहीं है। नोकिया 5800 की बैटरी 9 घंटे तक लगातार चल सकती है।
ब्लूटूथ स्टीरियोनोकिया 5800 का एक्सप्रेस म्यूजिक स्टीरियो ब्लूटूथ या इन-कार ब्लूटूथ हैंड्सफ्री के साथ तालमेल बिठा सकता है, जिसकी सुविधा एपल के आईफोन में नहीं है। इसके अलावा आईफोन में फाइल शेयरिंग फीचर भी नहीं हैं।
मेसेजिंगआईफोन में यूजर्स टेक्स्ट मेसेज या एमएमएस मेसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं, जबकि नोकिया 5800 में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। आईफोन के यूजर्स टेक्समेसेज सिर्फ ईमेल के जरिये भेज सकते हैं। इसके अलावा आईफोन में कई लोगों को एक साथ एसएमएस नहीं भेजा सकता है, क्योंकि इसमें ऐसा कोई विकल्प नहीं है।
आईफोन में आवाज को पहचानने की क्षमता भी नहीं है, जिसके जरिये यूजर्स बोलकर (वॉइस कमांड) किसी का नंबर डायल करते हैं। यहां भी नोकिया 5800 आगे है। फोन में वॉइस कमांड की भी सुविधा है।
ये किफायत का मामला है!कीमतों के मामले में नोकिया 5800 3जी आईफोन के मुकाबले काफी लुभावना नजर आता है। यह मॉडल बिना सब्सिडी के 390 डॉलर (तकरीबन 18,000 रुपये) में उपलब्ध होगा, जबकि 8जीबी के 3जी आईफोन की कीमत ब्रिटेन में 619 डॉलर (तकरीबन 29,000 रुपये) है।
उम्मीद की जा रही कि नोकिया का यह फोन दिसंबर के अंत तक भारत में उपलब्ध होगा। अब तक नोकिया ने अपना कोई भी फोन किसी खास ऑपरेटर के साथ जुड़कर नहीं बेचा है। एपल का आईफोन एयरटेल और वोडाफोन के नेटवर्क में उपलब्ध है। इसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि नोकिया 5800 एपल के आईफोन को कड़ी टक्कर देगी, जो भारत में 31,000 (8जीबी) और 36,000 (16जीबी) में उपलब्ध है।
More Articles on Nokia 5800 :
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokia-5800-tube-vs-apple-iphone-3g.htmlhttp://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokias-touch-screen-5800-vs-iphone-3g.html
No comments:
Post a Comment