Friday, October 10, 2008

Nokia 5800 Tube vs Apple iPhone 3G


iPhone-Codes.com claims to have come into possession of Nokia’s top-secret iPod killer’s vitals and official name. Yes, it’s allegedly going to be dubbed the Nokia 5800 Tube, and here’s how it could measure up against the iPhone…

Here’s how the Nokia 5800 Tube is shaping up:
• 3.2-inch touchscreen display
• 3.2 megapixel camera with autofocus
• Quad-band (850/900/1800/1900Mhz) GSM/EDGE radio
• 3G UMTS/HSDPA
• Bluetooth 2.0
• WiFi
• GPS
• 3.5mm headphone jack
• TV-out port
• 140MB on-board storage
• 111 x 52 x 14.5 mm
• 104g

Apple iPhone’s vital statistics:
• 3.5-inch touchscreen display
• 2.0 megapixel camera (no autofocus)
• Quad-band (850/900/1800/1900Mhz) GSM/EDGE radio
• no 3G UMTS/HSDPA
• Bluetooth 2.0
• WiFi
• no GPS
• proprietary headphone jack
• proprietary TV-out port
• 8GB or 16GB on-board storage
• 115 x 61 x 11.6 mm
• 135g

At a glance, Nokia clearly aces Apple with a smaller and lighter handset, equipped with a superior camera and Internet-anywhere capability, at least according to the specs released by iPhone-Codes. Fingers-crossed, there will be a micro SD card slot too.

Round one to Nokia then. But that’s not the end of the story. Nokia will have to rush 5800 Tube out before iPhone 3G hits the shops in June (Apple’s most likely launch date) to gain any kind of lead. Watch this space…

More Articles on This :

Nokia's Touch Screen 5800 Vs. iPhone 3G





Boasting many of the iPhone's features, the 5800 XpressMusic handset targets the young by offering a year's worth of free music downloads

The new Nokia 5800 XpressMusic handset certainly looks like an iPhone. Same rounded corners, similar screen, and of course software operated with the touch of a finger. But don't—repeat, don't—call it an iPhone killer. With 40% of the global handset market, Nokia (NOK) is not in the business of copying puny rivals such as Apple (AAPL). Rather, Anssi Vanjoki, Nokia's executive vice-president for markets, calls the 5800 a "youth-oriented multimedia product made very affordable to the target audience of heavy music consumers."

Maybe a better description of the 5800 would be iPhone triangulator. No, the handset launched on Oct. 2 in London is not aimed directly at the hard-core iPhone crowd. But the 5800 does indicate how Nokia hopes to ensure that Apple remains a niche player in the global handset market. Nokia will try to smother Apple and other rivals with a range of touch products, aiming to peel away different target groups.

And Nokia will launch the products simultaneously around the world, exploiting a distribution system that neither Apple nor any other competitor can match. The 5800 can handle 60 different languages covering 90% of humanity and will be in shops all over the globe, including the U.S., before the end of the year, Nokia says.

Musical Bonus
As Vanjoki points out, the 5800 is designed for young folks whose lives revolve around music. The $407 price tag, before taxes and subsidies, is more than a third below that of an unsubsidized iPhone. And the 5800 will be available from a range of telcos, in contrast to the iPhone, which is officially available only from select providers such as O2 (TEF) in Britain or T-Mobile (DT) in Germany.

Perhaps the most important feature of the 5800, though, isn't hardware but the built-in music collection. Beginning next year, the phone will feature Nokia's Comes With Music service—a year's worth of downloads from a catalog that includes all four major labels and 4 million songs (BusinessWeek.com, 9/2/08). It may be the music, more than the device, that's really aimed at Apple. Anyone who buys a 5800, with a massive selection of music embedded in the price, is unlikely to pay for the same music on iTunes.

So how does the 5800 compare with the iPhone? It's more sophisticated in some ways, less so in others. The more compact 5800 has a one-finger touch screen, in contrast to the iPhone, whose surface can handle input from two fingers simultaneously. The iPhone's two-finger interface lets users do cool things, such as easily shrink or expand images on the screen. On the other hand, the 5800, unlike the iPhone, has a screen that vibrates ever so gently when you touch it, providing subtle confirmation that the device is responding to your command.
Sophisticated Insides

The 5800's inner workings also are more advanced. (Saying such things always generates hate mail from iPhone fans.) It's a fact that Nokia has much more experience than Apple—or anybody else, for that matter—in packing an astonishing number of radios and other electronics into a small package and making everything work reliably.

The 5800 has a better camera, including a Carl Zeiss lens. Its Internet browser can handle Flash files, which the iPhone can't. And it has built-in GPS navigation (as do the newest iPhones). Since Nokia hasn't yet released test versions of the 5800, it's impossible to say which is better. But given how much effort Nokia has put into navigation (it's already the world's largest maker of GPS devices), it will be a surprise if the new phone doesn't turn out to be more precise and better at snagging a satellite signal than the iPhone. Nokia will include an introductory subscription to voice navigation in the price. "It's increasingly about the combination of services that come with the product," Vanjoki says.

The 5800 should be seen as Nokia's first attack on the touch screen phone market. A real challenger to iPhone will come some time in the next few months, when the Finns unveil an Nseries device with a touch screen. The top-of-the-line Nseries handsets are the ones that most appeal to the same tech connoisseurs who have made the iPhone such a phenomenon. Vanjoki might let you get away with calling that product an iPhone killer.

More Articles on Nokia 5800 :
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/whats-new-in-nokia-5800.html
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokia-5800-tube-vs-apple-iphone-3g.html

Whats New in Nokia 5800 :: नोकिया 5800 में क्या है, जो आईफोन में नहीं



क्या नोकिया 5800 को पेश किए जाने से एपल आईफोन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने जनवरी 2007 में आईफोन का ऐलान किया था और उस वक्त से अब तक विभिन्न मोबाइल कंपनियां अपने-अपने टचस्क्रीन फोन को लॉन्च कर चुकी हैं।

हालांकि, इनमें से कोई भी एपल के मुकाबले खडी़ हो पाने में कामयाब नहीं हो पाईं। क्या नोकिया 5800 अपने आलोचकों को गलत साबित कर पाएगी? क्या नोकिया 5800 आईफोन के सामने वैसी चुनौती खड़ी करने में सफल होगी, जो बाकी कंपनियां करने में नाकाम रहीं? इन सवालों का जवाब आने वाला वक्त ही दे सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि नोकिया 5800 में क्या है, जो उसकी प्रतिद्वंद्वी एपल 3जी में नहीं है।

कैमरा और विडियो रेकॉर्डिंग
नोकिया 5800 का पहला टचस्क्रीन फोन 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्लैश सपोर्ट से लैस है। अगर हम एपल के 3जी फोन की बात करें इसमें 2 मेगापिक्सल का ही कैमरा है और साथ ही रेकॉर्डिंग की भी सुविधा नहीं है। नोकिया 5800 में आप 3.6 घंटे तक की रेकॉर्डिंग कर सकते हैं।

आईफोन में विडियो रेकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है यानी इसके जरिये विडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी नहीं हो सकती। साथ ही इसमें ऑप्टिकल जूम फीचर्स भी नहीं हैं।

फ्री म्यूजिक सर्विस
नोकिया 5800 मॉडल के जरिये दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने डिजिटल म्यूजिक के क्षेत्र में एपल के दबदबे को चुनौती देने की कोशिश की है। अगले साल के शुरू में कंपनी इस मॉडल के उपभोक्ताओं को एक साल तक अपनी म्यूजिक सर्विस मुहैया कराएगी।

खुद को म्यूजिक फोन के रूप में स्थापित करने के मद्देनजर नोकिया 5800 का म्यूजिक कलेक्शन काफी बेहतरीन है। हालांकि 3जी आईफोन में भी एपल आईट्यून्स के जरिये म्यूजिक डाउनलोड करने की सुविधा है। हालांकि यह सुविधा फ्री में उपलब्ध नहीं है।

बैटरी बदलने की सुविधा
3जी आईफोन के साथ सबसे बड़ी निराशाजनक बात यह है कि इसकी बैटरी को रिप्लेस करना मुमकिन नहीं है। एपल की दलील है कि इस ऑप्शन को अगर शामिल किया जाता है तो इस डिवाइस का वजन बढ़ जाता।

हालांकि मार्केट में मौजूद तमाम स्मार्टफोन ने इस ऑप्शन को जगह दी है और नोकिया 5800 भी इसका अपवाद नहीं है। नोकिया 5800 की बैटरी 9 घंटे तक लगातार चल सकती है।

ब्लूटूथ स्टीरियो
नोकिया 5800 का एक्सप्रेस म्यूजिक स्टीरियो ब्लूटूथ या इन-कार ब्लूटूथ हैंड्सफ्री के साथ तालमेल बिठा सकता है, जिसकी सुविधा एपल के आईफोन में नहीं है। इसके अलावा आईफोन में फाइल शेयरिंग फीचर भी नहीं हैं।

मेसेजिंग
आईफोन में यूजर्स टेक्स्ट मेसेज या एमएमएस मेसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं, जबकि नोकिया 5800 में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। आईफोन के यूजर्स टेक्समेसेज सिर्फ ईमेल के जरिये भेज सकते हैं। इसके अलावा आईफोन में कई लोगों को एक साथ एसएमएस नहीं भेजा सकता है, क्योंकि इसमें ऐसा कोई विकल्प नहीं है।

आईफोन में आवाज को पहचानने की क्षमता भी नहीं है, जिसके जरिये यूजर्स बोलकर (वॉइस कमांड) किसी का नंबर डायल करते हैं। यहां भी नोकिया 5800 आगे है। फोन में वॉइस कमांड की भी सुविधा है।

ये किफायत का मामला है!
कीमतों के मामले में नोकिया 5800 3जी आईफोन के मुकाबले काफी लुभावना नजर आता है। यह मॉडल बिना सब्सिडी के 390 डॉलर (तकरीबन 18,000 रुपये) में उपलब्ध होगा, जबकि 8जीबी के 3जी आईफोन की कीमत ब्रिटेन में 619 डॉलर (तकरीबन 29,000 रुपये) है।

उम्मीद की जा रही कि नोकिया का यह फोन दिसंबर के अंत तक भारत में उपलब्ध होगा। अब तक नोकिया ने अपना कोई भी फोन किसी खास ऑपरेटर के साथ जुड़कर नहीं बेचा है। एपल का आईफोन एयरटेल और वोडाफोन के नेटवर्क में उपलब्ध है। इसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि नोकिया 5800 एपल के आईफोन को कड़ी टक्कर देगी, जो भारत में 31,000 (8जीबी) और 36,000 (16जीबी) में उपलब्ध है।

More Articles on Nokia 5800 :
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokia-5800-tube-vs-apple-iphone-3g.html
http://coolfuncity.blogspot.com/2008/10/nokias-touch-screen-5800-vs-iphone-3g.html

कैसे करें असली-नकली नोट की पहचान



पिछले कुछ समय से बहुत से बड़े बैंकों के एटीएम से जाली नोट निकलने की घटनाएं सामने आई हैं। जाली नोटों के प्रसार को रोकने के लिए आरबीआई ने सभी नोटों पर कुछ चिन्ह और संकेत दिए हैं।

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनसे आप असली करंसी नोट की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताया जा रहा है कि जाली नोट हाथ में आने पर आपको क्या करना चाहिए। नोट के असली होने के ज्यादातर संकेत और चिन्ह नोट के सामने की ओर (नोट की वह साइड जिसके केंद्र में मूल्य छपा होता है) देखे जा सकते हैं। आप निम्न संकेतों को बाएं से दाहिने ओर देख सकते हैं।

Watermark :: वॉटरमार्क
वॉटरमार्क नोट के बाईं ओर जो खाली जगह होती है,वहां देखा जा सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि दुकानदार इसी नोट हाथ में लेकर इसे देखते हैं।

यस बैंक के प्रेजिडेंट और सीओओ आलोक रस्तोगी बताते हैं,'अगर आप नोट को रोशनी में देखेंगे तो इस जगह पर महात्मा गांधी का चित्र दिखाई देगा। इसके साथ ही कुछ रेखाएं और एक इलेक्ट्रोस्टाइल मार्क भी होगा जिससे नोट का मूल्य (50, 100, 500....) अंकों में लिखा होगा।'

Floral Design :: फ्लोरल डिजाईन
महात्मा गांधी के चित्र के बाईं ओर नीचे की तरफ एक फूलों का डिजाइन बनता है। यह सामने की ओर से खाली और दूसरी ओर भरा हुआ प्रतीत होता है।

इसमें नोट का मूल्य आधा सामने की ओर और बाकी का दूसरी ओर छपा होता है, लेकिन रोशनी में देखने पर आप पूरा मूल्य इस डिजाइन में देख सकते हैं।

Ultra Fine Letters :: बारीक अक्षर
महात्मा गांधी के चित्र और दायीं ओर बने वर्टिकल बैंड के बीच की जगह को ध्यान से देखें। अगर आपका नोट असली है तो इस जगह पर आरबीआई और नोट का मूल्य दिखाई देगा।

अगर आप नोट को चौड़ाई में रखकर देखेंगे तो आप इस जगह पर नोट के मूल्य की अदृश्य छवि को भी खोज सकते हैं। याद रखें कि यह तभी दिखाई देगी जब आप नोट को आंख के बराबर रखकर देखेंगे।

Identifying Mark :: पहचान का चिन्ह
फूलों के डिजाइन के नीचे आपको एक गहरे रंग की उभरी हुई छपाई मिलेगी। नोट के मूल्य के अनुसार इस छपाई का आकार अलग होता है। रस्तोगी बताते हैं, 'यह छपाई प्रत्येक मूल्य के लिए अलग होती है (20रुपए-आयताकार, 50 रुपए-वर्गाकार, 100 रुपए-तिकोना, 500 रुपए-गोल और 1,000 रुपए-डायमंड का आकार)।

इससे नेत्रहीन व्यक्ति को भी नोट पहचानने में मदद मिलती है। नोट पर कुछ अन्य फीचर्स भी उभरी हुई छपाई में होते हैं। इनमें महात्मा गांधी का चित्र, आरबीआई की मुहर, गारंटी और वायदे की शर्म और अशोक स्तंभ और आरबीआई के गवर्नर का हस्ताक्षर शामिल हैं।'

Security Thread :: सुरक्षा धागा (सिक्योरिटी थ्रेड)
यह नोट पर सबसे आसानी से दिखने वाला चिन्हों में से एक है। इसकी चौड़ाई 1.4 एमएम की होती है। नोट के सामने की ओर यह टुकड़ों में और पीछे की ओर पूरी रेखा के रूप में दिखाई देता है। इस पर आरबीआई और भारत शब्द लिखे होते हैं।

अगर आप इसे अल्ट्रावायलेट रोशनी में देखेंगे तो यह पीले रंगों में दिखाई देंगे। रस्तोगी का कहना है, '100, 500 और 1,000 रुपए मूल्य के नोटों पर अलग कोणों से दिखने पर यह सिक्योरिटी थ्रेड हरा और नीला दिखाई देता है।'

Other Features :: अन्य फीचर्स
अगर आप 500 या 1,000 रुपए के नोट को अंकों का रंग सीधा रखने पर हरा और कोण से देखने पर नीला दिखाई देगा। इसके अलावा नोट पर ऑप्टिकल फाइबर भी होते हैं जो अल्ट्रावायलेट रोशनी में दिखते हैं।

नोट की छपाई का वर्ष भी नोट के मध्य में और नोट की पिछली ओर नीचे दिखाई देता है। बैंक नोट फाइबर का बना होता है जिसे छूने पर अलग एहसास होता है।

What to do when you get a Fake Note :: जाली नोट मिलने पर क्या करें?
अगर आपको बैंक के एटीएम से जाली नोट मिलता है तो आप इसे बैंक की उस शाखा में ले जा सकते हैं, जहां से आपको यह मिला है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (प्रेस ब्रांच, आईटीओ) के सीनियर मैनेजर आर. एल. भारद्वाज का कहना है, 'अगर आप ट्रांजैक्शन का समय और निकाली गई राशि की जानकारी देते हैं तो बैंक ट्रांजैक्शन का पता लगा सकता है। हालांकि नोट के मूल्य के आधार पर ही बैंक ग्राहक के दावे की सत्यता जांच कर सकेगा।' अगर ग्राहक का दावा सही पाया जाता है बैंक नकली नोट के बदले में नया नोट दे सकता है।
Astro Uncle

Identify Duplicate Mobile Phone :: पहचानें नकली मोबाइल

Identify Duplicate Mobile Phone







एक्सपर्ट्स की राय में मोबाइल या उससे जुड़े सामान खरीदते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए, जानें ये सावधानियां कौन सी हैं...



Check the IMEI No. (International Mobile Equipment Identity) :: देखें आईएमईआई नंबर

असली हैंड सेट में बैटरी के नीचे एक आईएमईआई नंबर होता है, जो नकली मोबाइल में नहीं मिलेगा।



Check the Quality Control Hollogram :: देखें हॉलोग्राम


ब्रैंडेड सेट पर आईएसए का हॉलोग्राम लगा होता है, जो क्वॉलिटी या विश्वसनीयता की गारंटी है।



Always Check the Warrenty Card :: बिल, वॉरंटी कार्ड लें
बिल (टिन नंबर के साथ) और वॉरंटी कार्ड लिए बगैर मोबाइल खरीदना महंगा पड़ सकता है।



Check the Price of the Set from 2 or 3 shops before buying :: देखें सेट की कीमत
कंपनी की वेबसाइट, विज्ञापनों या अन्य दुकानों से सेट का मूल्य क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।





Always buy from Reputed & Good Shop :: अच्छी दुकान से खरीदें
कोई भी ब्रैंडेड मोबाइल सेट कंपनी शो रूम, डीलर या मशहूर दुकानों से खरीदें।



Always buy with a Original Bill :: बिल लें साथ में
दुकानदार बिना बिल के कोई सेट कम दाम पर देने की बात करते हैं तो सावधान हो जाइए वह नकली हो सकता है।



Check Spelling of Brand Name (ie. Nokia, Nokai etc.) :: स्पेलिंग करें चेक


सेट या मॉडल के नाम की स्पेलिंग में अंतर भी आपको सावधान करने के लिए काफी है।



See Manufecturer Number on Bettary & Charger :: बैटरी, चार्जर पर देखें नंबर
ब्रैंडेड सेट की बैटरी और चार्जर पर उनके नंबर होते हैं, लेकिन नकली सामानों के साथ ऐसा नहीं है।



Duplicate Mobile Phone have Dangeros Radiation :: नकली सेट में रेडिएशन
नकली सेट में सुरक्षा जोखिम के साथ रेडिएशन भी ज्यादा होता है।



Do not buy Online :: ऑनलाइन नहीं खरीदें
मोबाइल ऑनलाइन नहीं खरीदें, न किसी स्कीम के साथ। वरना नकली सेट मिल सकता है।

Astro Uncle






Source: http://hindi.economictimes.indiatimes.com/quickiearticleshow/msid-3573588.cms

Wednesday, March 5, 2008

A Budget PC Under Rs 25,000

Since the last time we did this article, the shift to dual-core processors has been near-complete. Single core processors have become virtually extinct, and with prices of powerful dual-core processors dropping below Rs 3,500, you don't need to consider anything else.

Another trend is that AMD is being replaced by a series of cheaper Intel C2D budget processors offering very good value for money. Keeping all this in mind, we present to you our latest iteration of the Rs 25,000 machine. As usual, wherever prices/specs have remained unchanged, we have simply carried the products forward.


CPU: Intel E2140

The E2140 is a very good CPU at its price point. This scaled-down C2D offers 1 MB L2 cache, runs at a FSB of 800 MHz, and has a clock speed of 1.6 GHz. Compared to a standard C2D these specs may seem rather cut-down, but this allows the processor to run much cooler. Those who like to tweak their systems can easily overclock the processor by pushing the FSB higher. Since it’s based on the Intel C2D system, it supports 64-bit processing and runs on the same 65nm core. We recommend this highly as the base of any budget system.


Motherboard: Biostar GF7050V-M7

Biostar is a no-nonsense motherboard maker and while its products don’t enjoy the same popularity as (say) an Asus or an Intel original, the company still manages to offer some excellent VFM products. The GF7050V-M7 is one such. Based on Nvidia’s GeForce 7050 / nForce 610i chipset, it offers full support for Intel’s C2D processor and comes with a single PCIe 16x slot, 1 PCIe x1 slot, 8 USB slots, 2 PCI slots, and 4 SATA 2 (3.0 GB) slots along with the token IDE connector. For further details, see this page.

RAM: Kingston DDR2 800 MHz (2 sticks of 1 GB RAM Each)


RAM prices have been going further south and it's time to take advantage of this. At least 2 GB of system memory is absolutely vital nowadays with the increased size and requirements of software. Kingston has been making quality RAM sticks for a long time. Now available with a 5-year warranty, it’s perfect for our machine.



Your Ad Here

Graphics: Onboard (GeForce 7050 Chipset)

The GeForce 7050 chipset, introduced last year, is currently among the fastest available onboard graphical solutions for Intel-based systems. It's Vista-compatible, can scale up to 512 MB of VRAM (taken from system memory) and easily allows for low-level gaming. For further details on the different types of variations in this chipset, see here.

Sound: Onboard (5.1 Realtek ALC662 Audio Codec)Onboard audio has, over the years, rapidly increased in its quality of output and standard support. The codec used here is the ALC662, which is 7.1 capable and even supports S/PDIF output. This makes this chipset a great bargain as it offers excellent audio quality output and does it for free.

LAN: Onboard 10/100/1000 This is the standard Gigabit onboard 10/100/1000 LAN that gives a maximum transfer speed of 1000 Mbps. It's fast enough to take care of your broadband internet (most users have a connection speed of 256 Kbps or 512 Kbps).




Your Ad Here


HDD: Seagate 160 GB SATA II

Built on the SATA II platform, this drive has adequate storage. With its price now under Rs 2,500 the drive is not only affordable but can also easily hold all your movies and songs.

Optical Drive: Lite-On LH-20A1P

The market for ODDs has become totally VFM, with prices of blanks dropping to an all-time low. This is one segment where a single company’s lead has remained unchallenged for quite a while. The brand is Liteon, whose products have come to define and set the standards for others to follow. The LH20A1P is Liteon's first 20x DVD-RAM drive. It supports 20x for DVD±R, 8x for DVD±R DL, 8x for DVD+RW, 6x for DVD-RW, 12x for DVD-RAM and 48x for CD-R.




Your Ad Here

Monitor: Viewsonic VA1930WM

This is a 19-inch widescreen monitor that has a native resolution of 1440x900, offers an excellent response time of 5ms, and has a great 700:1 contrast ratio. It is among the cheapest widescreens available and is just right for our machine.


Keyboard & Mouse: Microsoft Optical Keyboard and Mouse Set

Microsoft makes excellent keyboard and mice that are sturdy and can be used for long hours. At just Rs 695, this is an excellent buy.Cabinet: Zebronics Bijli With 400W SMPS

Zebronics is an Indian company that offers a variety of PC components such as PSU/cabinets, co-branded motherboards, and graphic cards. The products are a cut above the normal budget range, and far more reliable. The cabinet we have chosen comes with a 400W PSU and offers adequate cooling, all in a sturdy design.

Speakers: Creative SBS 370

This has been our favorite for a long time. The best part, it comes with a woofer for that thumping bass and gives you good sound quality for the price. The satellites are powered at 5 watts RMS each and the subwoofer is powered at 11 watts RMS.


Your Ad Here


Specification Components Model Price (Rupees)
Processor Intel E2140 2,975
Motherboard Biostar GF7050V-M7 3,350
RAM Kingston DDR2 800 MHz 2,200
Sound Onboard 5.1 Realtek ALC662 audio codec N/A
LAN Onboard, 10/100/1000 N/A
Graphics Onboard Nvidia GeForce 7050 N/A
Optical Drive Lite-On LH-20A1P 1,275
Hard Disk Seagate 160 GB 2,275
Monitor Viewsonic VA1930WM 9,450
Keyboard/Mouse Microsoft Keyboard and Optical Mouse Set 695
Case Zebronics Bijli i648 (400W PSU) 1,550
Speakers Creative SBS 370 1,200
Total Rs. 24,970


News From: http://www.tech2.com/india/topstuff/desktop-pcs-pcs-laptops/a-budget-pc-under-rs-25000/29081/1

म्युचुअल फंड में निवेश करना सस्ता हुआ

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड [सेबी] ने छोटे निवेशकों के लिए म्युचुअल फंडों में निवेश करने का रास्ता और सुगम बना दिया है।

म्युचुअल फंड कंपनियों के लिए आफर डाक्यूमेंट की फाइलिंग फीस 0.03 फीसदी से घटाकर 0.005 फीसदी कर दी गई है। इसके साथ ही कस्टोडियन के लिए वार्षिक पंजीयन शुल्क 0.001 फीसदी से घटा कर 0.0005 फीसदी कर दी गई है। ये दोनों शुल्क म्युचुअल फंड कंपनियों को देने पड़ते हैं जिसकी वसूली वे छोटे निवेशकों से करते हैं। जाहिर है कि अब छोटे निवेशकों को इससे राहत मिलेगी। सेबी बोर्ड की बुधवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

सेबी के चेयरमैन सीबी भावे ने बताया कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य वीके चोपड़ा की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने सेबी के शुल्क ढांचे को तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया था। सेबी बोर्ड ने इन प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही आईपीओ के आफर डाक्यूमेंट जमा कराने पर दी जाने वाली फीस भी 0.03 फीसदी से घटा कर 0.005 फीसदी कर दी गई है। यह फीस अधिकतम तीन करोड़ रुपये होगी।

राइट इश्यू के लिए आफर डाक्यूमेंट जमा करने पर दी जाने वाली फीस की दर भी 0.05 फीसदी से घटा कर 0.005 फीसदी कर दी गई है। यहां पर अधिकतम फीस पांच लाख रुपये निर्धारित की गई है। बाई बैक के लिए आफर डाक्यूमेंट जमा करने पर फीस की दर 0.5 फीसदी से घटाकर 0.125 फीसदी कर दी गई है। यहां पर अधिकतम तीन करोड़ रुपये की फीस निर्धारित की गई है। वेंचर कैपिटल फंड्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। कटौती के बाद की ये दरें एक अप्रैल,2008 से लागू होंगी।

News From: http://in.jagran.yahoo.com/news/business/general/1_12_4237602.html



Your Ad Here

शेयरों की लिस्टिंग अवधि घटाने की तैयारी

दलाल स्ट्रीट में हो रही एक बड़ी गड़बड़ी पर बाजार नियामक सेबी की नींद टूट गई है। सेबी ने कहा है कि प्राथमिक सार्वजनिक पेशकश [आईपीओ] की प्रक्रिया शुरू होने और शेयरों के सूचीबद्ध होने की समयसीमा को घटाने पर विचार जाएगा।

सेबी बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बोर्ड के सदस्यों को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी संबोधित किया। उन्होंने सेबी से आग्रह किया कि छोटे व मझोले शहरों में निवेशक सुरक्षा को लेकर अपनी मुहिम और तेज करे। वित्त मंत्री ने सेबी को लोगों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने के प्रति जागरूक बनाने के लिए कहा है।

बैठक के बाद सेबी के अध्यक्ष सीबी भावे ने पत्रकारों को बताया कि आईपीओ की अवधि से संबंधित हर मुद्दे की समीक्षा की जानी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर भी सेबी विचार करेगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा प्रस्ताव नहीं है। माना जा रहा है कि सेबी ने हाल ही में एक बहुत बड़ी कंपनी के आईपीओ में काफी विवाद होने के बाद यह फैसला उठाया है।

मौजूदा नियमों के मुताबिक आईपीओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने के दिन से 21 दिनों के भीतर शेयर बाजार में उसे सूचीबद्ध कराया जाना चाहिए। हाल ही में एक कंपनी ने 450 रुपये प्रति शेयर के भाव से आईपीओ लाने का ऐलान किया । बाजार विशेषज्ञों ने इसकी वास्तविक कीमत 1200 रुपये बताई। निवेशक इसे खरीदने के लिए टूट पड़े। पहले दिन ही इस कंपनी के शेयर 40 गुना ज्यादा ओवरसब्सक्राइब्ड हो गए। शेयर बाजारों में यह एक पखवाड़े बाद सूचीबद्ध हुए, तब तक बाजार काफी गिर चुका था। इसके चलते कंपनी के शेयरों के भाव अभी तक निर्गम मूल्य को नहीं छू पाए हैं।
जाहिर है कि निवेशकों के अरबों रुपये डूब चुके हैं। कंपनी के आईपीओ की कीमत निर्धारित करने वाली एजेंसियों ने यह कहते हुए हाथ झाड़ लिया कि उन्होंने उस समय के बाजार को देख कर कीमत तय की थी। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। अब जाकर सेबी को यह लग रहा है कि अगर आईपीओ लाने और शेयरों के सूचीबद्ध होने के बीच समय घटा दिया जाए तो निवेशकों को ज्यादा चकमा नहीं दिया जा सकेगा।

सेबी ने कई कंपनियों के आईपीओ में हुए घोटाले में नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरीज लिमिटेड [एनएसडीएल] की संदिग्ध भूमिका की जांच-पड़ताल के लिए एक अलग समिति गठित करने का भी फैसला किया है। समिति की अध्यक्षता राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल के डा. मोहन गोपाल करेंगे। आरबीआई के उप गर्वनर वी. लीलाधर और कंपनी मामलों के मंत्रालय के सचिव अनुराग गोयल भी इसमें सदस्य होंगे। मजेदार तथ्य यह है कि सेबी ने जब एनएसडीएल में आईपीओ में गड़बड़ी का आरोप लगाया था तब सेबी के मौजूदा अध्यक्ष भावे एनएसडीएल के अध्यक्ष थे। उस समय भावे ने सेबी के इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया था। सेबी का आरोप है कि वर्ष 2006 में एनएसडीएल ने डीमैट खाता खोलते समय पर्याप्त सावधानी नहीं बरती थी।

News From: http://in.jagran.yahoo.com/news/business/general/1_12_4237600/



Your Ad Here

Within a week of a pro-people budget, the government has more to offer — 6 per cent increase in dearness allowance to Central government employees and interest subsidy on loans to the farmers.
This is likely to come up before the Cabinet on Friday.The move means that dearness allowance in the salary package of thousands of Central government employees would increase from 41 per cent to 47 per cent.Just last September, the government had increased dearness allowance from 35 per cent to 41 per cent.
For the government, the 6 per cent hike would mean an additional burden of over Rs 1,500 crore on the exchequer. The allowance would be applicable from January 1, 2008, and would benefit over one crore Central government employees.

And let us wait for the Sixth pay commission report

Source :
http://news.in.msn.com/national/article.aspx?cp-documentid=1274594

Your Ad Here

CPC report on 31 March 2008




Sixth Pay Commission will submit its report on 31st March 2008 as stated by Finance Minister P. Chidambaram in his Budget speech. He hoped that the pay commission report will fulfill the expactations of lacs of Central Government Employees.He also proposed to change the Income Tax rate in view of the Sixth Pay Commission report. It will also benfit the employees. New rate of tax slabs are as follows:
0 - 1.50 lac : Nill Tax (1.80 lac for woman)
1.50 lac (1.80 lac for woman) to 3.00 lac : 10%
3.00 lac to 5.00 lac : 20%
5.00 and above : 30%

Friday, February 22, 2008

Sixth Pay Commission Report in 10 days : Times of India


The long wait of lakhs of Central government officers and staff is about to end as the Sixth Pay Commission is expected to finalise its report "very soon," well before its term ends on April 4.
Even before the pay panel submits its recommendations to the government, the first indication of what is in store for officialdom could be available in 10 days' time when Finance Minister P Chidambaram makes his Budget speech.

Since the employees' fortunes are almost certain to be touched upon, the commission is keeping its recommendations a closely guarded secret, although speculation on the quantum of salary hike have ranged from a moderate 30% to a highly optimistic 165%.

Apart from his speech itself, the actual allocation by the Finance Minister under the head: salaries and pensions, may well be another indicator of what is in store for employees. But even before the February 29 Budget, the Rail Budget, commission sources said, could come as an eye-opener as well as the "profit-making" railways is looking for ways to meet its expected salary and pension bill of Rs 9,000 crore in the light of possible salary changes and a tight-fisted Finance Ministry.

A pre-Budget meeting of the commission is being awaited and this could be scheduled to consequently enable the Finance Minister to make a mention of possible hikes for lakhs of employees, including those in defence and paramilitary forces. Sooner or later, the state governments across the country revise salary structures of their employees in accordance with what is accepted at the Centre.

Commission sources did not rule out a pre-Budget formal presentation before Chidambaram but added that the panel was "unlikely" to make a mention of any change in the present retirement age of 60 years.

"There are two distinct processes - the commission recommending a salary structure and the government accepting the proposals. The commission has interacted with a large range of players, held wide-ranging meetings, received petitions and paid visits to different parts of the country. The outcome of this prolonged process would be reflected in the recommendations," the sources said.


Wednesday, January 30, 2008

Dainik Jagran suggests a 3.2 to 3.3 times hike in current pay by Sixth Pay commission
Hindi Daily 'Dainik Jagran' has come up today with a news about probable increse in the pay of the Central Government employee. According to its news article increase will be around 3.2 to 3.3 times of the current pay. 6th CPC is going to give better pay and facilities to senior officers. This appears to be copy of the article Pot of gold for babus that came in Indian Express

नई दिल्ली । सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका दरकिनार करते हुए छठा वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तीन गुना से भी ज्यादा वेतन वृद्धि की सिफारिश करने की तैयारी में है।
इसी तरह उच्च पदों पर काबिज नौकरशाहों का आयोग खास ख्याल रखने वाला है। निचले स्तर के कर्मियों के पदनाम भी बदले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक छठे वेतन आयोग के पिटारे से कर्मचारियों की तनख्वाह में सवा तीन गुना बढ़ोतरी की सिफारिश निकलने के पूरे आसार हैं। यह वृद्धि संयुक्त सचिव से नीचे के स्तर पर पदस्थ सभी केंद्रीय कर्मियों के वेतन के लिए लागू होगी।

इसी तरह संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों को भी आयोग खुश करने में लगा है। आयोग नया वेतनमान जनवरी 2006 से लागू करने के पक्ष में है। वेतन आयोग की सिफारिशों पर अगर सरकार ने अमल किया तो संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी का मूल वेतन 60 हजार रुपये प्रतिमाह होगा।

इसी तरह अतिरिक्त सचिव का मूल वेतन 70 हजार तक पहुंच जाएगा। आयोग की सिफारिश के मुताबिक सचिव स्तर के अधिकारी का मूल वेतन 75 हजार रुपये प्रतिमाह होने के आसार हैं। वहीं कैबिनेट सचिव का मासिक वेतन 80 हजार कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन अधिकारियों के लिए मकान किराया भत्ता समेत अन्य तमाम सुविधाएं भी देने की सिफारिश आयोग ने की हैं। इनमें सीसीए और परिवहन की सुविधा शामिल हैं। इन पदों पर काबिज अधिकारियों के लिए एचआरए उनके मूल वेतन का 40 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकता है। इन पदों के लिए मौजूदा वेतनमानों के अनुसार संयुक्त सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के पदों पर वेतन 40 हजार से 60 हजार तक है।

इसके अलावा वेतन आयोग केंद्र सरकार के तमाम विभागों में छोटे स्तर के कर्मचारियों के पदनाम बदलने की भी सिफारिश देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। निजी क्षेत्रों की तर्ज पर ऐसा प्रयोग करने का मूड आयोग ने बनाया है। सरकारी दफ्तरों को निजी क्षेत्र की तरह मुस्तैद करने पर जोर दे रहा वेतन आयोग चाहता है कि चपरासी पद पर बैठे व्यक्ति को लोग कार्यालय सहायक (आफिस असिस्टेंट) कहें। इसी तरह आयोग निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) पद का नाम बदल कर जूनियर एक्जीक्यूटिव और उच्च श्रेणी लिपिक (यूडीसी) पद नाम बदल कर एक्जीक्यूटिव रखने के पक्ष में है। आयोग की सोच है कि पदनाम बदलने से निश्चित रूप से कामकाज के ढंग पर कुछ सकारात्मक असर होगा।

The article found at http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_4126855/