Monday, January 26, 2009

30 जनवरी से 3G, अभी फ्री ट्रायल कर लें

मोबाइल पर 3जी के मैजिक का इंतजार अब खत्म होने को है। एमटीएनएल का कहना है कि 30 जनवरी से इसकी कमर्शल लॉचिंग कर दी जाएगी। नेक्स्ट जेनरेशन की इस टेलिकॉम सेवा में कई आकर्षक सुविधाएं होंगी। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग, टीवी ऑन मोबाइल जैसे तमाम फीचर आपके हैंडसेट पर आ जाएंगे। यहां तक कि फोन से आप अपने घर की विडियो निगरानी भी की कर सकेंगे। शुरुआत के 15 दिनों तक यह सेवा कस्टमर को ऑप्शन के रूप में मुहैया कराई जाएगी, पसंद आए तभी आगे लीजिए। इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए आपके पास 3जी हैंडसेट होना जरूरी है। चेक करके देखिए हो सकता है आपका हैंडसेट 3जी इनेबल हो।

 

एमटीएनएल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर आर. एस. पी. सिन्हा के मुताबिक, MTNL, दिल्ली के कंस्यूमर्स को 3जी के लिए अब अधिक दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि 3जी की सबसे बड़ी खूबी इसमें हाई स्पीड इंटरनेट सेवा होगी। दूसरा, मोबाइल पर बात करते वक्त क्वॉलिटी ऑफ स्पीच भी बेहतर होगी। शुरुआत में इस सेवा को लेने वाले कस्टमर को दुनिया जहां के गाने सुनने के लिए वर्चुअल रेडियो और विडियो कंटेंट देखने के लिए यू ट्यूब की सुविधा दी जाएगी। गाने सुनने के लिए देश विदेश के लगभग डेढ़ हजार चैनल मिलेंगे। 3जी सर्विस के तहत आपस में बात करने वाले कस्टमर्स वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। अभी इस सर्विस की टैरिफ का एनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन 15 दिन के ट्रायल के लिए कस्टमर्स को कोई पैसा नहीं देना होगा।

 

  • मोबाइल पर बिल्कुल ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस यानी हाई स्पीड इंटरनेट का मजा। बिना लैपटॉप या कम्प्यूटर खरीदे यह संभव होगा।
  • मौजूदा तकनीक 2-जी के मुकाबले डेटा ट्रांसफर की स्पीड आठ गुना बढ़ेगी।
  • वॉयस और विडियो डेटा ट्रांसफर यानी आवाज के साथ कॉलर की फोटो भी देख पाएंगे।
  • फोन पर लाइव टीवी देखते हुए एसएमएस लिखिए, कॉल अटेंड कीजिए।
  • क्रिकेट मैच देखते हुए एफएम पर गाने सुनिए, इस दौरान डेटा शेयरिंग जारी रहेगी।- 3-जी सर्विस के लिए ऐसा हैंडसेट होना जरूरी है, जो 3-जी से लैस हो।
  • 3-जी सर्विस के लिए ऐसा हैंडसेट होना जरूरी है, जो 3-जी से लैस हो।
  • इसके बाद एमटीएनएल का मोबाइल कनेक्शन लीजिए और उसमें जीपीआरएस ऐक्टिवेट करवा लीजिए। अभी तो 15 दिन के ट्रायल के लिए आपको एक भी पैसे खर्च नहीं करने है।
  • अगर आपके पास 3-जी फोन नहीं है, तो मौजूदा हैंडसेट को अपग्रेड करवा सकते हैं।
  • इसके लिए फोन में अपग्रेडेशन की सहूलियत होना जरूरी है। इसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी।
  • एक्सर्पट्स के मुताबिक अपग्रेडेशन की कीमत चुकाने के बजाय नया 3-जी फोन खरीदना ज्यादा बेहतर साबित होगा।
  • अगर आपके पास 3-जी फोन नहीं है, तो मौजूदा हैंडसेट को अपग्रेड करवा सकते हैं।
  • इसके लिए फोन में अपग्रेडेशन की सहूलियत होना जरूरी है। इसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी।
  • एक्सर्पट्स के मुताबिक अपग्रेडेशन की कीमत चुकाने के बजाय नया 3-जी फोन खरीदना ज्यादा बेहतर साबित होगा।
  • अब अगर आप मोबाइल हैंडसेट खरीद रहे हैं तो अब ये देखना न भूलें कि आपका हैंडसेट थ्री जी सर्विस के लिए तैयार है।
  • सस्ता 3-जी फोन 10 से 15 हजार के बीच आता है, जिसकी हाई एंड रेंज 30-35 हज़ार तक जाती है।
  • कुछ चीनी कंपनियों ने 3,000 रुपये तक के 3-जी फोन उतारने की तैयारी कर ली है।

 

 

No comments: