क्या आप रोज की भागदौड़ के चलते अपनी सेक्स लाइव कापूरा मज़ा नहीं ले पा रहे हैं।ऑफिस के काम और टेंशन केचलते अगर आपको सेक्स केलिए पर्याप्त टाइम नहीं मिल पारहा है , तो भी निराश मतहोइए। कैसे पूरी करें कम समयमें अपनी सेक्स की इच्छापूर्ति ,हम बताते है इसके टिप्स :
एलिवेटर का ले मजा : अधिकांश प्रफेशनल्स अपने पार्टनर के साथप्यार करने के लिए कुछ वक्त एलिवेटर में बिता सकते हैं। अमूमनअगर आप नाइट शिफ्ट करते हैं , तो चंद मिनटों के लिए अपने पार्टनरके साथ ऑफिस की लिफ्ट में प्यार कर सकते हैं। चंद पलों के लिएलिफ्ट रोककर इश्क करने का मज़ा लाजवाब होता है। इन चंद पलों कारोमैंस आपको और काम करने की एनर्जी भी देता है।
इस बारे में साइकॉलजिस्ट अमित वर्मा कहते हैं कि पांच मिनट सेक्सकरने का आइडिया बहुत ही फायदेमंद होता है। जब आपके पास प्रोपरसेक्स करने के लिए टाइम नहीं हो , तो ऐसे में चंद पलों का सेक्सआपको स्ट्रेस और फ्रस्ट्रेशन से दूर रखता है। एलिवेटर में सेक्स करनेका आइडिया इसलिए भी बेहतर है , क्योंकि यहां आप भीड़भाड़ से दूररहकर एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं।
मूवी थिअटर : मूवी थिअटर एन्टरटेन्मेंट की अच्छी जगह है। अमूमनकम भरे थिअटर में आप अपने पार्टनर के साथ खूब मज़ा कर सकतेहैं। और वहां पर आप किसी की नज़रों में भी नहीं आते हैं। साथ हीसाथ मूवी का मज़ा भी मिलता है , तो है न यह कॉम्बो पैक। अमूमनस्टूडंट मूवी थिअटर्स के इस काम्बो पैक का खूब लुत्फ उठाते हैं। इसबारे में राहुल कहते हैं कि थिअटर की लास्ट सीट काफी सूटेबल होती है, वहां आप अपने पार्टनर के साथ अपने अंतरंग पल बिता सकते हैं।वहां का डार्क माहौल आपके मूड को रोमैंटिक बनाता है और बैकग्राउंडम्यूजिक आपकी आपके पार्टनर के साथ इंटीमेसी बढ़ाने में मदद भीकरता है।
साइकॉलजिस्ट अमित वर्मा कहते हैं कि थिअटर्स में सेक्स ऐक्टिविटी मेंइंवॉल्व होने से बेहतर है कि आप एक दूसरे के साथ रोमैंटिक टॉक करें, क्योंकि सेक्स के लिए थिएटर ज्यादा सेफ ऑप्शन नहीं है। लेकिनकम समय में रोमैंस करने का बेस्ट ऑप्शन है।
क्लब / रेस्तरां : अगर आप हॉट डेट पर जा रहे हैं और आपकेदिमाग में सेक्स फैंटसीज घूम रही हैं , तो ऐसे में नाइटक्लब आपकेलिए एक बढ़िया ऑप्शन है। रंगीन मदमस्त माहौल में आप किसाकिनारे पर अपने पार्टनर के साथ सेक्स का लुत्फ उठा सकते हैं। कभी- कभी इस तरह रोमैंस करने का मज़ा आपको अपनी टीनएज मेंवापस ले जाता है। ऐसा कर आप अपनी लाइफ में से बोरियत तो दूरकरते हैं , साथ ही रोमांचक रोमैंस का मज़ा भी उठाते हैं। क्लब कामदमस्त माहौल आपकी सेक्स डिजायर के लिए बिल्कुल फिट रहता है।आप वहां थोड़े से नॉटी भी हो सकते हैं।
ऑफिस की सीढ़ियां : आज के कॉर्परट माहौल में सेक्स को बुरा नहींसमझा जाता है। ऐसे में आप कभी भी कही भी अपने पार्टनर को किसकर सकते हैं। वैसे , ऑफिस की सीढ़ियां भी इसके लिए एक बेहतरऑप्शन है। इस तरह की ऐक्टिविटी आपको आपके पार्टनर के दिल केपास ले जाती है। ऐसी ऐक्टिविटीज आपको क्रेजी बनाती है और चंदपलों में आप खूब एंजॉय करते हैं। साइकॉलजिस्ट शीतल मेहता इस बारेमें कहती है कि यहां पर एंजॉय करते समय आपको हमेशा ध्यान ऱखनाचाहिए , क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको चोट पहुंचा सकती है।इसलिए सिर्फ क्विक किस करने के लिए यह जगह ठीक है।
पढ़ें : ज्यादा होते हैं लड़कियों के सेक्स पार्टनर
कार : कार में रोमैंस करने में खूब मजा आता है , बशर्ते आप पुलिसकी पकड़ से दूर रहे , यानी पब्लिक प्लेस में न हो। चूंकि कार में स्पेशठीकठाक होता है , ऐसे में कपल्स के लिए कार क्विक सेक्स का एकअच्छा ऑप्शन है। कार में सेक्स करना अधिकांश लोगों की फैंटेसी भीहोती है। किसी सुनसान जगह पर जहां कोई आपको डिस्टर्ब न करे वहांअपने पार्टनर के साथ कार खड़ी कर एक दूसरे के पास आया जासकता है। अपनी गर्लफ्रेंड को घर ड्रॉप करने से पहले आप कार मेंउसके साथ अपनी अच्छी इंटीमिसी बना सकते हैं। मेहता कहती हैं किकार में सेक्स ऐक्टिविटी में इंवाल्व होना आपको एक - दूसरे के करीबआने का खूब मौका देता है।
कार : कार में रोमैंस करने में खूब मजा आता है , बशर्ते आप पुलिसकी पकड़ से दूर रहे , यानी पब्लिक प्लेस में न हो। चूंकि कार में स्पेशठीकठाक होता है , ऐसे में कपल्स के लिए कार क्विक सेक्स का एकअच्छा ऑप्शन है। कार में सेक्स करना अधिकांश लोगों की फैंटेसी भीहोती है। किसी सुनसान जगह पर जहां कोई आपको डिस्टर्ब न करे वहांअपने पार्टनर के साथ कार खड़ी कर एक दूसरे के पास आया जासकता है। अपनी गर्लफ्रेंड को घर ड्रॉप करने से पहले आप कार मेंउसके साथ अपनी अच्छी इंटीमिसी बना सकते हैं। मेहता कहती हैं किकार में सेक्स ऐक्टिविटी में इंवाल्व होना आपको एक - दूसरे के करीबआने का खूब मौका देता है।
ड्रेसिंग रूम : यह ऐसी जगह है जो आपको एक हॉट माहौल देता है।आपके सामने आपका पार्टनर जब चेंज कर रहा हो , तो इस मौके केफायदा उठान से चूकना नहीं चाहिए। इस बारे में प्रफेशनल सिद्धार्थ रॉयबताते हैं कि मैंने एक बार ऐसा किया। आप सोचिए की चेंज रूम मेंचारों तरफ आइने हैं और आप पार्टनर के साथ रोमैंस कर रहे हैं। बड़ाही नॉटी माहौल होता है। लेकिन आजकल सर्तकता के चलते सीसीटीवीचेंज रूम में लगे रहते हैं , इसलिए थोड़ खयाल रखनी भी जरूरी है।
तो बस क्विक सेक्स के इन फंडों को अपनाइए और देखिए कैस आपकीलाइव से खोया हुआ रोमैंस दोबारा उसमें शामिल हो जाता है
तो बस क्विक सेक्स के इन फंडों को अपनाइए और देखिए कैस आपकीलाइव से खोया हुआ रोमैंस दोबारा उसमें शामिल हो जाता है
Source: ET Hindi
Related Link: Sex and Matchines
No comments:
Post a Comment